पश्चिम बंगाल / बीरभूम से 112 जिंदा बम बरामद, छापे में 399 लोग हुए गिरफ्तार - Hindustan News

Breaking

A Big News Source

Sunday, 7 July 2019

पश्चिम बंगाल / बीरभूम से 112 जिंदा बम बरामद, छापे में 399 लोग हुए गिरफ्तार


पश्चिम बंगाल में पुलिस ने शहर में घटनाओं के खिलाफ व कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने शनिवार को एक ही समय अन्य अन्य जगहों पर छापा मारा है और 112 जिंदा बम बरामद किए और पुलिस ने 399 लोगों को गिरफ्तार भी किया।

पुलिस महानिरीक्षक श्याम सिंह ने कहा, "बीरभूम जिले में कई जगहों पर कार्रवाई शुरू की गई। नुन्नूर से 32, लबपुर से 40, पनरुई से 20, सदईपुर और कनकर्ताला से 9-9 और रामपुरहाट से 2 जिंदा बम बरामद हुए0साथ ही 399 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।''

हाल के दिनों में घटनाएं बढ़ी हैं इस क्षेत्र में हथियारों और विस्फोटकों से जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में, बीरभूम स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी ईमारत में विस्फोट हुआ था। उन्होंने बताया कि सदईपुर, रामपुरहाट, दुबराजपुर, नलहाटी, मोहम्मद बाजार और लबपुर पुलिस स्टेशन के क्षेत्र से 6 स्वदेशी हथियार और विस्फोटक बरामद  किए गए है।

No comments:

Post a Comment