मोदी सरकार किसानों को दे रहा है बड़ा तोहफा - Hindustan News

Breaking

A Big News Source

Tuesday, 16 July 2019

मोदी सरकार किसानों को दे रहा है बड़ा तोहफा

Farmers offer

मोदी सरकार ने किसानों को बंपर तोहफा दे दिया है। मोदी कैबिनेट की बैठक में बुधवार को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 85 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है। अब धान की एमएसपी बढ़कर 1835 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। और इसके अलावा मक्का, बाजरा, मूंगफली, तुर समेत 13 अनाजों की एमएसपी बढ़ाने का भी निर्णय ले लिया गया है। और मोदी सरकार ने वेज कोड bill को भी पास करने का निर्णय लिया है। 

केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सीजन 2018-19 में सरकारी खरीद एजेंसियों ने देशभर में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीदी थी। FCI आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में सबसे ज्यादा 127.01 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में गेहूं की खरीद की कीमत 125 लाख टन से भी ज्यादा है।

सरकारी एजेंसियों ने हरियाणा में अब तक 93.23 लाख टन गेहूं खरीद किया है। मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 65.45 लाख टन हो गई है, जबकि देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में महज 26.56 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है। एफसीआई के आकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 10.89 लाख टन, उत्तराखंड में 39000 टन, चंडीगढ़ में 12000 टन, गुजरात में 5000 टन और हिमाचल प्रदेश में 1000 टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है।

No comments:

Post a Comment