किसनगंज मे सेमीफाइनल मैच भारत के हार जाने के कारण एक युवक की हार्ड अटैक से मौत हो गई। - Hindustan News

Breaking

A Big News Source

Thursday, 11 July 2019

किसनगंज मे सेमीफाइनल मैच भारत के हार जाने के कारण एक युवक की हार्ड अटैक से मौत हो गई।



किसनगंज मे क्रिकेट देखने के समय वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच भारत के हार जाने के कारण एक युवक की हार्ड अटैक से मौत हो गई।
किशनगंज सदर अस्पताल में ड्रेसर के पद पर नियुक्त अशोक पासवान की अचानक हॉर्ट अटैक से मौत हो गई है। जिससे पूरे परिवार सदमे में है। मामला ये है कि अशोक पासवान मैच के दौरान एमएस धौनी और रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी का मजा ले रहे थे। हर एक शॉट पर बेहद रोमाचिंत हो रहे थे। बीच-बीच में चौके छक्के लगने पर पटाखे भी फोड़ रहे थे। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहा था अशोक पासवान के चेहरे से रौनक गायब होती जा रही थी। और जब इंडिया मैच हार गई तब खुशी मातम में बदल गई। और अशोक पासवान को हार्ट अटैक आ गई और उनका निधन हो गया।

No comments:

Post a Comment