Araria bihar |
पानी का स्तर हर घन्टे बढ़ रहा है। सड़के कटने लगी है। लोगो मे एक अलग तरह का खौफ है। राशन के दुकानों में भीड़ लगी है। गेस सिलेंडर के दुकानों में लंबी कतारें है।
हालात बहुत जल्द आप तमाम लोगो के बीच आ जयेगा, अब लोग उम्मीद लगाये तो लगाये किससे ?
देश के तमाम अवाम और खास तौर पर मीडिया चैनल्स से गुजारिश है, धर्म-जातपात, गाय-गोबर, हिन्दू- मुस्लिम, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, वर्ल्ड कप की हार पर चर्चा फिर किसी वक़्त कर लीजियेगा अभी वक़्त है सीमाँचल को बचाने का, सीमाँचल के साथ खड़े होने का।
सीमाँचल 2017 के तबाही से निकल ही नही पाया है कि फिर एक बार मुसीबत में खड़ा है।
ओर शोसल मीडिया के तमाम साथियो से अपील है, सीमाँचल को बचाने और सरकार को जगाने के लिए शोसल मीडिया के जरिये सरकार पर दबाब बनाये।
For Tech Tips and Tricks [Click Here]
No comments:
Post a Comment