बिहार मदरसा बोर्ड के 13536 शिक्षकाें व कर्मियों को 1 अगस्त से पेंशन स्कीम लागू कर दिया जाएगा - Hindustan News

Breaking

A Big News Source

Saturday 27 July 2019

बिहार मदरसा बोर्ड के 13536 शिक्षकाें व कर्मियों को 1 अगस्त से पेंशन स्कीम लागू कर दिया जाएगा

Bihar board madarsa pension scheme lagu

Bihar Madarsa board के शिक्षकों व कर्मियों काे सरकार ने पहली बार पेंशन देने की घोषणा कि है। इस 7 अगस्त को बोर्ड के 100 साल पूरा होने जा रही हैं। और इसी मौके पर 1942 मदरसों के 18 हजार शिक्षकों व कर्मियों के लिए 1 अगस्त से पेंशन स्कीम लागू हाे जाएगी।

जिसमें बेसिक वेतन का 10-12% पेंशन के रूप में कटेगा। जितनी राशि शिक्षकों-कर्मियों के वेतन से कटेगी, उतनी सरकार भी देगी। यही नहीं, 1128 मदरसों के 13536 शिक्षकाें व कर्मियों को अगस्त माह में सातवां वेतनमान मिलेगा जो मार्च से ही जोड़कर मिलेगा। इससे हर शिक्षक व कर्मी काे करीब 7 से 10 हजार प्रतिमाह का फायदा होगा।

और वहीं 814 मदरसों के शिक्षकों व कर्मियों को मौजूदा वेतन से दोगुना मिलेगा। यह भी मार्च से जोड़कर मिलेगा। बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल कय्यूम अंसारी ने कहा है की शिक्षकों व कर्मियों दोनों मांगें अब सरकार ने पूरी कर दी हैं।

No comments:

Post a Comment