एक्टर एजाज खान को किया गिरफ्तार, Tik Tok वीडियो से नफरत फैलाने का आरोप - Hindustan News

Breaking

A Big News Source

Thursday, 18 July 2019

एक्टर एजाज खान को किया गिरफ्तार, Tik Tok वीडियो से नफरत फैलाने का आरोप


Azaz Khan news
Azaz Khan

Big Boss कंटेस्टेंट और Actor एजाज खान को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। एजाज खान को Tik Tok के मामले में गिरफ्तार किया है। हाल ही में Tik Tok 07 group ने तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में वीडियो बनाया था जिसके कारण एजाज खान आरोपियों के समर्थन में उतर आए थे। और फैजू नाम के एक सख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था तो एजाज खान उसके साथ Video बनाकर पुलिस का भी मज़ाक उड़ाया था।


और एजाज खान के द्वारा बनाए गए वीडियो में बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग की मिमिक्री करके पुलिस का मज़ाक उड़ाया था। और उस वीडियो में उन सातों आरोपियों में से एक साथ दिखे थे जो तबरेज अंसारी की मौत के बाद Tik Tok वीडियो बनाई थी और कहा था के कोई मुस्लिम आतंकवादी  बने तो कुछ मत कहना।

और एजाज खान ये भी कहा था कि Tik Tok ने जो बैन लगाया है उसे हटा दें।अभी भी इसे लग रहा है कि फैजु और उनके कि कोई गलती नहीं है। वो तो अपना कंटेंट डाला है और लोगो ने उनके मुसलमान होने पर इस तरह का बवाल किया है।

मुंबई Crime Branch के अधिकारी ने बताया कि एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment