ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि केस जीते क्रिस गेल - Hindustan News

Breaking

A Big News Source

Friday, 19 July 2019

ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि केस जीते क्रिस गेल

Chris Gayle won the case
Chris Gayle

Chris Gayle: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समूह वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल द्वारा किया गया दायर 2,11,000 डालर के मानहानि मुकदमे के खिलाफ अपील हार चुका है। क्रिस गेल के ऊपर पूर्व मीडिया समूह फेयरफैक्स ने गेल पर लगाया था कि वो वर्ल्ड कप 2015 के दौरान सिडनी में ड्रेसिंग रूम में मालिश करने वाली एक महिला को अपना गुप्तांग दिखाया था।

तो इसलिए क्रिस गेल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि 2016 में अखबार में सिलसिलेवार छपी खबरों के जरिए पत्रकार उन्हें बर्बाद करने पर तुले है।
पिछले साल अक्टूबर में गेल ने मानहानि का मुकदमा जीत  लिया है क्युकिं ज्यूरी को लग रहा था कि फेयरफैक्स के दुर्भावनापूर्ण है और उन्होंने साबित भी नहीं कर पाए।
और क्रिस गेल ने मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि का केस जीत लिया है।

No comments:

Post a Comment