पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस - Hindustan News

Breaking

A Big News Source

Tuesday, 6 August 2019

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

Sushma Swaraj death
अभी अभी खबर आई है कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। हार्ट अटैक के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था।


अभी अस्पताल में सुषमा स्वराज के पति और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। उनकी तबीयत काफी पहले से खराब थी। 10 दिसंबर 2016 को AIIMS में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया था।



तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी हुई थी। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी AIIMS में मौजूद हैं। सुषमा स्वराज के निधन के बाद बड़े नेताओं का AIIMS आना शुरू हो गया है।

No comments:

Post a Comment